PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के अमरापुरा में 8 साल के मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर को हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर मंडार पुलिस मौके पर पहुंची ।
थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया- बनासकांठा (गुजरात) के राठिला निवासी करसन जोगी ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ एक जगह से दूसरी जगह रिक्शे में प्लास्टिक के बर्तन बेचने का काम करता है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अमरापुरा में रिक्शा रोक कर कुछ सामान ले रहा था, तब उसके 8 साल के बेटे अल्पेश को सामने से लापरवाहीपूर्वक और अनियंत्रित होकर चल रहे ट्रेक्टर ने चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मंडार अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे पांथावाडा (गुजरात) के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को रेवदर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
थानाधिकारी ने बताया कि ट्रेक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

