PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के ग्राम पंचायत वरमान के उटकड़ा क्षेत्र में एक नदी मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया है। यह कार्रवाई सैकड़ों स्थानीय काश्तकारों की शिकायत के बाद की गई।
मामले में एडवोकेट बलवंत मेघवाल के अनुसार, करीब 100 काश्तकार परिवारों की आवाजाही के लिए सदियों से उपयोग किया जा रहा नदी मार्ग कुछ लोगों द्वारा बबूल की झाड़ियां लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया था। इससे परेशान होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
उपखंड अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। नायब तहसीलदार पुखराज रावल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम, जिसमें जगदीश रावल और शंकर प्रजापत भी शामिल थे। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। इस कार्रवाई से नदी मार्ग फिर से खुल गया है और लोगों की आवाजाही सुचारू हो गई है।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी और राजस्व टीम का आभार व्यक्त किया।