PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-सिरोही जिले के मंडार क्षेत्र में खनिज विभाग ने अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने ग्रेनाइट से भरे दो ट्रेलरों को जब्त किया। जांच में पाया गया कि इन ट्रेलरों के ई-रवन्ना की वैधता कई घंटों पहले समाप्त हो चुकी थी, फिर भी ग्रेनाइट का परिवहन किया जा रहा था।
दोनों ट्रेलरों की जांच की
खनिज विभाग को अवैध खनिज परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रेलरों की जांच की। जांच के दौरान दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। ई-रवन्ना की वैध अवधि समाप्त होने के बावजूद खनिज का परिवहन किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है। इस पर विभाग ने दोनों ट्रेलरों को तुरंत जब्त कर लिया।
जब्त किए गए ट्रेलरों को मंडार थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। खनिज विभाग के अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया में लगे हैं।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध दस्तावेजों या निर्धारित समय सीमा के बाद खनिज का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
