
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रेवदर में एक बाहरी युवक की ओर से डिलीवरी रिपोर्ट के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है।
रामपुरा निवासी पवनी देवी ने बताया- वह अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए परिजनों के साथ रेवदर के सरकारी अस्पताल आई थीं। डिलीवरी वार्ड में प्रवेश के समय एक युवक आया और खुद को अस्पताल से संबंधित बताते हुए डिलीवरी रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर 1000 रुपए की मांग करने लगा।
पैसे लिए, रसीद भी नहीं दी
महिला ने बताया- उस समय उसका पति टिफिन लेने गया हुआ था और उसके पास पैसे नहीं थे। युवक ने कहा, “रिपोर्ट के बिना चेकअप नहीं होगा।” महिला ने उसे अस्पताल स्टाफ समझकर अपने पास से 800 रुपये दे दिए। इसके अलावा युवक ने उसके पति दानाराम से भी फाइल के नाम पर 300 रुपये वसूल किए। दानाराम ने बताया कि पैसे देने के बावजूद उन्हें कोई रसीद नहीं दी गई।
युवक के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के निर्देश
जब परिजनों ने डॉक्टरों से पूछा कि सरकारी अस्पताल में किस फाइल के लिए इतने पैसे लिए जाते हैं, तो डॉक्टरों ने युवक के बारे में पूछताछ शुरू की और खुद भी इस मामले से अनभिज्ञता जताई। बाद में, एक सड़क हादसे में घायल को अस्पताल लाते समय वही युवक दोबारा नजर आया। तब पवनी देवी ने अन्य लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने सीएचसी इंचार्ज को नोटिस जारी करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।


