PALI SIROHI ONLINE
रेवदर जिले में बेसहारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रेवदर क्षेत्र के खाण गांव में सोमवार को सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार खाण गांव निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग धर्मदान के पैदल जाते समय अचानक से सांड ने हमला कर दिया। सांड ने उन्हें सींग में उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बुजुर्ग के गंभीर चोटें आई।
परिजन घायल को निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय रेवदर की सीएचसी में लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरोही रैफर कर दिया। सोमवार देर रात सिरोही अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
सिरोही में किया था घायल
इससे पहले गत दिनों सिरोही के सदर बाजार में भी राह चलते बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद एक भाजपा नेता ने जिम्मेदारों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
