PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-निकटवर्ती करोटी गांव में रसद विभाग ने ई-मित्र दुकान पर कार्रवाई कर 9 सिलेंडर जब्त किए। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार व प्रवर्तन निरीक्षक अस्मिता मीना ने बताया कि ई-मित्र संचालक अशोक कुमार अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर संग्रहण व खरीदने-बेचने की जानकारी मिली। टीम पहुंची और भरे हुए 6 इंडियन गैस के घरेलू सिलेंडर, 3 खाली बीपीसीएल कंपनी के सिलेंडर जब्त किए। उन्हें रेवदर शांति गैस एजेंसी के प्रतिनिधि को बुलाकरसुपुर्द किया।
प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार परमार ने बताया कि कार्रवाई को कलेक्टर न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत किया जाएगा। अनुसंधान व मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आगे भी रेवदर क्षेत्र मेंअवैध रखने व विक्रय करने को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। डीएसओ जगदीश विश्नोई ने बताया कि अवैध सिलेंडर रखने व बचने को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसे लेकर मामले को गंभीरता से आगे कार्रवाई की जाएगी।
