PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-रेवदर के मंडार में बिजली विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। सीएनजी गैस सिलेंडर खाली कर आ रहा एक ट्रक सड़क पर झूल रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया, जिससे ट्रक के टायरों में आग लग गई। यह घटना सोरड़ा वीर बावसी मंदिर के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, जालोर से सीएनजी गैस सिलेंडर खाली कर मंडार की ओर आ रहा एक ट्रक सड़क के ऊपर झूल रहे बिजली के तारों से टकरा गया। तारों के संपर्क में आते ही ट्रक में करंट दौड़ गया, जिससे चालक को भी झटका लगा। करंट लगने के तुरंत बाद ट्रक के दोनों पहियों में आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के तार झूल रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि ट्रक में सीएनजी गैस सिलेंडर भरे होते तो यह एक बड़ा और गंभीर हादसा हो सकता था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसने बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

