PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के रानाडी गांव में पूर्व विधायक जगसीराम कोली द्वारा आयोजित कोली समाज 72 गांव (जालोर सिरोही) रात्रिकालीन प्रतियोगिता केपीएल सीजन-3 का उद्घाटन मंगलवार रात को हुआ। स्व. जयंती लाल कोली खेल मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व विधायक जगसीराम कोली का विशेष आतिथ्य रहा।
आयोजक निर्मल कोली ने बताया कि रात्रिकालीन प्रतियोगिता का आयोजन 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक हो रहा है। प्रतियोगिता में जालोर-सिरोही की कुल 51 टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन मैच बामनवाड़ा और भैरूगढ़ के बीच खेला गया ।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी स्नेह एवं प्यार बढ़ता है। युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नाम रोशन करना चाहिए। सांसद ने पूर्व विधायक रहे स्व. जयंतीलाल कोली को याद करते हुए कहा कि कोली समाज एवं इस क्षेत्र के जिन सपने को उन्होंने देखा, उन्हें पूरा करने का प्रयास पूर्व विधायक द्वारा किया जा रहा है।
जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को व्यसन और फैशन से दूर रहना होगा। उन्होंने पूर्व विधायक स्व. जयंती लाल कोली एवं पूर्व विधायक जगसीराम कोली द्वारा समाज को आगे बढ़ाने में किए प्रयासों की सराहना की।
पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा के साथ संस्कारों का विकास ही जीवन निर्माण को विकसित कर सकता है। जीवन निर्माण की शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। शिक्षा के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास कर इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
इस दौरान तीर्थ गिरी महाराज, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दक्षा देवड़ा, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रकाश मेघवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री गणपत सिंह निम्बोडा, भाजपा रेवदर मंडल अध्यक्ष हरीश लोहार, अनादरा अध्यक्ष लक्ष्मण राम कोली, पटेल हरिराम कोली, प्रागाराम कोली समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
