PALI SIROHI ONLINE
रेवदर बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय में रविवार सुबह एक अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर सरपंच अजबाराम चौधरी, मुकेश जोशी समेत दर्जनों लोग पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचे सीआई सहदेव चौधरी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को रेवदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से गुजराती भाषा में लिखी एक अस्पताल की पुरानी पर्ची मिली है, जिसमें नाम ‘गणेशभाई’ दर्ज है। शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉच्र्युरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में भी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है, और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।