PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-रेवदर कस्बे में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दो दिनों में तीन बाइक चोरी होने से क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल है। शनिवार रात चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों से बाइकें उड़ा ली, जिससे कस्बे में सक्रिय बाइक चोरी गैंग की हरकतें फिर सामने आ गई हैं।पहली चोरी हनुमान जी मंदिर के पीछे वाले क्षेत्र में हुई, जहां हनुमान प्रसाद अग्रवाल के घर से चोर बाइक ले उड़े। दूसरी वारदात मदरसा रोड के पास सरगडा वास में हुई, जहां प्रकाश कुमार की बाइक लेकर चोर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी राणा चौक इलाके में एक साथ दो बाइक चोरी समेत पूर्व में कई बाइक चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। चंद दिनों में बार-बार हो रही घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
इधर, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे राजगढ़ गांव में हाईवे के पास स्थित कृषि कुएं पर भी ऐसी ही वारदात हुई थी, जहां चोरों ने मात्र दस मिनट में बाइक चोरी कर ली। अशोक माली ने बताया कि उनके चाचा ने भैंस को चारा देकर लौटकर जब वापस आकर देखा तो बाइक गायब थीं। लगातार चोरी की बढ़ती घटनाएं क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बन चुकी हैं।
