PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-मंगलवार को रेवदर-आबूरोड मार्ग पर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 7 लोग घायल हो गए। हेड कॉन्स्टेबल रफीक मोहम्मद के अनुसार पहला हादसा असावा मोड़ के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।
रात को नया पीपलिया के पास दूसरा हादसा हुआ, जहां एक ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हुए। इस हादसे में रिक्शा में सवार मां-बेटे और बाइक पर सवार दो युवक शामिल थे। इसी रात भटाना बोर्ड के पास तीसरा हादसा हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो और युवक घायल हो गए।
रेवदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेवदर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मामलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसों के कारण अस्पताल में देर रात तक लोगों की आवाजाही जारी रही।

