PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर पात्रता परीक्षा-2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें, प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इस विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे थे।
दरअसल, REET 2024 की परीक्षा अगले साल 27 फरवरी को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। आदेश के मुताबिक REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है।
परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की तारीखें: 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक
परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2025
आधिकारिक लिंक: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रीट 2024 के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा।
REET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया
परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।
इस बार परीक्षा में होंगे 5 ऑप्शन
जानकारी के मुताबिक इस बार रीट एग्जाम में पेपर 150 अंकों का होगा और परीक्षार्थियों को ढाई घंटे का समय मिलेगा। ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा के पाठ्यक्रम में दो भाषा, बाल विकास, शिक्षण विधियां, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं। बताते चलें कि परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा। यदि परीक्षार्थी पांचवा विकल्प नहीं भरता है, तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था परीक्षा में धांधली रोकने के लिए की गई है।