PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर। रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है। विभाग को पांच जनवरी तक नोडल अधिकारियों एवं परीक्षा केन्द्र निश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रीट में इस बार सरकारी विद्यालयों एवं कॉलेजों को ही परीक्षा केन्द्र बनाने में वरीयता दी जाएगी। अगर अभ्यर्थी ज्यादा हो गए, तो निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी।
परीक्षा आयोजन का जिमा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को सौंपा गया है। परीक्षा में 15 से 20 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है।
हर परीक्षा केन्द्र पर चार सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात
परीक्षा केन्द्रों पर नकल आदि के प्रकरण रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिए प्रति केन्द्र चार सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें दो पुरुष और दो महिला सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे।
साथ ही प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार में रखा जाएगा। इसके अलावा रीट परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी योजना है।