PALI SIROHI ONLINE
अर्ध घुमंतु जातियों मे रेबारी समाज को शामिल किया गया वहीं रायका और देवासी समाज को इसमें शामिलc नहीं करना समाज के साथ अन्याय है- विनोद देवासी
युवा कांग्रेस नेता विनोद देवासी ने मांग करी की सरकार की ओर से जारी योजना में घुमंतु और अर्द्धघुमंतू जातियों को आवासीय भूखंड अथवा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अर्ध घुमंतु जातियों मे रेबारी समाज को शामिल किया गया वहीं रायका और देवासी समाज को इसमें शामिल नहीं करना समाज के साथ अन्याय है जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज को नहीं मिल रहा है राजस्थान में रेबारी रायका देवासी एक ही समाज है विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नाम से यह समाज जाना जाता है अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से इसमें सुधार करावे और देवासी एवं रायका समाज को भी शामिल करें ।