
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड (ब्यावर)-राजस्थान में मानसून ने दस्तक देने के साठ एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने ब्यावर समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
रायपुर मारवाड़ उपखंड के मुख्य कस्बे और आसपास के गांवों में सुबह तेज बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर कई जगह 2 फीट तक पानी भर गया। वाहन चालकों को पानी में बेहद सावधानी से वाहन चलाना पड़ रहा है।
मेला चौक, बाईपास रोड, रैगरान मोहल्ला, मनाबारी दरवाजा, हरिपुर और झूठा लीलाम्बा में सड़कें जलमग्न हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा को देखते हुए अभिभावकों से बच्चों को घर पर ही रखने व बारिश बंद होने के बाद सुरक्षित आवागमन करने की अपील की है।
रायपुर मारवाड़ के पहाड़ी इलाके में हो रही बारिश से बांधों में पानी की अच्छी आवक की उम्मीद है। इस बारिश ने पिछले तीन दिनों से पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत दी है।


