
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़। रायपुर मारवाड़ नगर के गणेश तालाब में तेज गर्मी के कारण जल स्तर काफी कम हो गया है। तालाब में रह रही सैकड़ों मछलियों का जीवन संकट में आ गया था। कुछ मछलियां पानी की कमी से मर भी गई थीं। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने एक अभियान शुरू किया। वे ट्रैक्टर टैंकर से तालाब में पानी भरवा रहे हैं। अब तक दर्जनों टैंकर पानी भरा जा चुका है, जिससे मछलियों को नया जीवन मिला है।
युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी इस मुहिम के लिए दानदाताओं से मदद मांगी। इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। अब रोज ग्रामीण और दानदाता मिलकर तालाब में पानी भरवा रहे हैं। इस पहल से न केवल मछलियां बल्कि गोवंश और अन्य पशु-पक्षी भी अपनी प्यास बुझा पा रहे हैं।


