PALI SIROHI ONLINE
रावतभाटा-रावतभाटा शहर के वार्ड नंबर 10 में देर रात अज्ञात चोरों ने एक ठेकाकर्मी के खाली मकान को निशाना बनाया। परमाणु बिजलीघर की पांचवीं और छठी इकाई में कार्यरत ठेकाकर्मी सादिक मोहम्मद के अनुसार, चोर मकान की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे जेवरात, नकदी और खाने-पीने की सामग्री चुरा ले गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
रसोई में रखी सब्जियां भी नहीं छोड़ी
सादिक ने बताया कि बुधवार रात वह अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी को रिश्तेदार के यहां छोड़कर ड्यूटी पर गए थे। सुबह पड़ोसियों से उन्हें सूचना मिली कि उनके मकान की कुंडी टूटी हुई है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। जब सादिक प्लांट से लौटे, तो चोरी की घटना सामने आई। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात, नकदी, मोबाइल, और रसोई में रखे राशन, जैसे आलू, प्याज और सब्जियां भी चुरा लीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।