PALI SIROHI ONLINE
रावणा राजपूत समाज तहसील सुमेरपुर का प्रतिभावान सम्मान समारोह 2 फरवरी को आयोजित होगा।——————। रावणा राजपूत समाज तहसील सुमेरपुर का प्रतिभावान सम्मान समारोह 2 फरवरी को काला गोरा भेरुजी मंदिर तगतगढ़ में आयोजित होगा ।समाज के प्रवक्ता सुखसिंह खंगारोत ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह में शिक्षा, खेल ,कला, साहित्य ,2023 -24 में चयनित प्रतिभागी, पदोन्नति व सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी, समस्त विजेता पार्षद ,योग्यता रखने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा ।समारोह को सफल बनाने में तहसील अध्यक्ष सुमेरपुर पूरण बाकली , हड़मत सिंह दुजाना, तेजपाल सिंह पोमावा, महेंद्र सिंह सोलंकी, विक्रम सिंह जाखानगर, विक्रम सिंह बिरोलिया एवं उनकी पूरी टीम लगी हुई है।