PALI SIROHI ONLINE
रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)-चित्तौड़गढ़ में महिला ने कुल्हाड़ी से पति की गर्दन काट दी। पति की हत्या के बाद महिला ने घर से 500 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना रावतभाटा थाना क्षेत्र के तमलाव गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया- तमलाव निवासी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर (45) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए थे। कुल्हाड़ी का वार इतना तेज था कि मोहन की गर्दन धड़ से अलग हो गई।
ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला
ग्रामीणों ने बताया कि महिला लाड बाई का बड़ा बेटा सुनील (17) आज सुबह रोता-बिलखता घर से बाहर आया। इसके बाद लाड बाई बाहर आकर इशारे करने लगी कि काट दिया। थोड़ी देर बाद लाड बाई दौड़कर गांव से करीब 500 मीटर दूर बंजारा बस्ती की तरफ कुएं पर गई और छलांग मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने महिला को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
सूचना मिलने पर डीएसपी शंकर लाल मीणा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मौके पर मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम भी पहुंची।
मोहन गुर्जर बकरियां चराता है। मोहन और लाड बाई के दो बेटे हैं। सुनील 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है, जबकि अर्जुन (14) बकरियां चराता है।
डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मॉच्र्युरी में भिजवा दिया है।
