
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में चयन के आवेदन के लिए उपभोक्ता का राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है। जालोर जिला रसद अधिकारी एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि राशन कार्ड में आधार सीडिंग का विकल्प अब उपभोक्ता स्वयं विभागीय पोर्टल https://rrcc.rajasthan.gov.in /Aadharseeding.aspx पर अपने राशन कार्ड में अपना या परिवार के अन्य सदस्यों की आधार सीडिंग स्वयं कर सकता है।
आवेदक को विभागीय पोर्टल पर ‘आधार सीडिंग, ई केवाईसी और एलपीजी आईडी मैपिंग का स्टेटस जाने’ ऑप्शन का चयन करें। इसके बाद राशन कार्ड में आधार सीडिंग करने के लिए क्लिक करें ऑप्शन का चयन करें।
जिला चयन कर राशन कार्ड नंबर डाले ‘राशन कार्ड खोजे’ ऑप्शन का चयन करें और जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट है उसके नाम का चयन करें। ओटीपी दर्ज कर सब्मिट ऑप्शन का चयन करें। जिसके आधार की सीडिंग करनी है उसके आधार का चयन करें और सब्मिट करें तथा आवश्यक होने पर आधार की फोटो अपलोड करें।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयन के लिए उपभोक्ताओं ने विभागीय पोर्टल/ई-मित्र से आवेदन किए गए हैं जिनमें से आहोर में 495, सायला में 1718, जालोर में 883, बागोड़ा में 1639, भीनमाल में 1639, चितलवाना में 2819, जसवंतपुरा में 259, रानीवाड़ा में 1816, सांचौर में 4044 सहित कुल 15312 आवेदनों को दस्तावेजों की कमी/अन्य कारणों से सेंड बैक टू कंज्यूमर किए गए है।
संबंधित आवेदनकर्ता अपने आवेदन को नजदीकी ई-मित्र या विभागीय पोर्टलhttps://rrcc.rajasthan.gov.in/NfsaApplicationStatus.aspx के माध्यम से अपने राशन कार्ड संख्या से आवेदन का स्टेट्स जांच कर दस्तावेजों की कमी/अन्य कारणों की पूर्ति कर पुनः सब्मिट करें।




