PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दो दिवसीय रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का हुआ आगाज़, दिनभर पर्यटकों ने हॉट एयर बैलून और पतंगबाजी का उठाया लुफ्त, शाम को दीपोत्सव से जगमगाया रणकपुर मंदिर, अतिथियों ने किया दीपदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
पाली, 21 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का आगाज रविवार को हुआ। रविवार को जीप सफारी वन क्षेत्र रणकपुर में, पतंग उडाना और डीआईसी द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित की गई। साथ ही हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन नगरपालिका सादड़ी द्वारा होटल माना के निकट हैलीपैड़ ग्राउंड पर किया गया। पूरे दिन पर्यटकों ने हैलीपेड ग्राउंड पर हॉट एयर बैलून एवं पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। साथ ही फ़ूड स्टॉल्स पर पारंपरिक व्यंजनों के चटखारे भी लिए।
शाम को रणकपुर मंदिर परिसर में दीपदान के साथ ही पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग हो उठा। इस अवसर पर चूरू, नागौर, बालोतरा जसोल सहित अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम मालानी सांस्कृतिक कला केंद्र के बालोतरा जसोल के 70 वर्षीय पारसमल सोलंकी अपने नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। तत्पश्चात सूर्यमन्दिर परिसर में मुक्ताकाशी रंगमंच पर सुप्रसिद्ध लोक कलाकार डूंगर खान द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को सर्द रात में बांधे रखा।
कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा मुम्बई के कबीर कैफे ऑर्केस्ट्रा द्वारा कबीर के संदेश को जनजन पहुंचाने के लिए आधुनिक संगीत के माध्यम से लोगो को जोड़ा, अलग अलग प्रांतो के होने का बावजूद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इन सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, प्रशिक्षु आईए एस बिरजू गोपाल, बाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, बतौर अतिथि उपस्थित रहे।जिन्होंने इस अवसर पर दीपदान भी किया। इस मौके पर देसूरी उपखंड अधिकारी, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक भानु प्रताप, सहायक निदेशक सरिता फिड़ौदा आदि उपस्थित रहे।
महोत्सव को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष लाइटिंग एवं साज-सज्जा भी की गई है। आयोजन के दौरान देसी-विदेशी पर्यटक आयोजन का लुफ्त उठाते नजर आए।
आयोजन के तहत सोमवार 22 दिसम्बर को भी पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हॉट एयर बैलूरिंग सवेरे 10 से सांय 4 बजे तक एवं विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताएं जैसे पग़ड़ी बांधना, रस्साकशी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि का आयोजन होटल माना के पास हैलीपैड मैदान में सुबह 11 से दोपहर एक बजे आयोजित होगा। इसी प्रकार हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड़ सादड़ी में दोपहर 2 से सायं 4 बजे घोड़ा शो का आयोजन होगा। इसके पश्चात रात्रि में सूर्य मंदिर रणकपुर में सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक मामे खांन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

