PALI SIROHI ONLINE
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध जारी अभियान के तहत रानी थाना क्षेत्र में चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली जिला पाली के निर्देशन में पन्ना राम, थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया है। थानाधिकारी मय पुलिस बल द्वारा कल दिनांक 03.08.2024 को रात्रि 11.30 बजे ग्राम वरकाणा के पास लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के मद्देनजर नाकाबंदी की जा रही थी तो उसी दौरान अशोक लीलेन कम्पनी का एक टेम्पो रजि. नं. आर.जे. 22 जीवी 6675 कस्वा नाडोल से कस्बा रानी की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसमें एक व्यक्ति चालक की शीट पर बैठा था। उक्त टेम्पो को नाकाबंदी में व्यस्त वर्दीधारी पुलिस बल द्वारा रूकवाने का इशारा किया तो टेम्पो के चालक द्वारा इशारे की अवहेलना कर तेजी से बिजोवा की तरफ भगाने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बिजोवा गाँव में आने पर उसने टेम्पो एक तंग गली में डाल दिया। गली के अतिम सिरे पर जब टेम्पो आगे नहीं बढ़ पाता देखकर चालक टेम्पो को छोड़कर पैदल दौड़कर पतली गलियों में भाग गया जिसका पीछा गया लेकिन अंधेरे होने का फायदा उठाकर टेम्पो का अज्ञात चालक भागने में सफल रहा। पुलिस दल रानी द्वारा मौके पर टेम्पो को चैक किया गया तो गणना करने पर उसमें अवैध देशी मदिरा के 14400 पव्वों से भरे 300 कर्टन्स पाये गये जिसे मौके पर जब्ती की कार्यवाही कर पुलिस थाना रानी पर प्रकरण संख्या 172/2024 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात चालक व टेम्पो मालिक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकरण में संलिप्त सभी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है तथा प्रकरण में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. ” दलपतसिंह हैड कानि. 288
3. ओटा राम हैड कानि. 50
4. 4हंसाराम कानि. 51
5जयसिंह कानि. 156
6राम किशोर कानि. 809
7. अजीतपालसिंह कानि. 1466
8. देवाराम कानि. 1078
इस कार्यवाही में कानि. अजीतपालसिंह की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक, जिला पाली द्वारा सराहना करते हुए टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।