PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा में वन विभाग ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन करते 8 ट्रैक्टर मय ट्रॉलियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
रेंजर धर्मवीर मील ने बताया कि जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त अभियान के तहत अवैध खनन के खिलाफ मुहिम में कल रात्रि को वन विभाग की टीमों को सफलता मिली है। सांतरु, करवाड़ा और दांतवाड़ा वन चौकी क्षेत्र में कल रात मुखबिरी सिस्टम को एक्टिव करते हुए 8 ट्रैक्टर मय ट्रॉली अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया है। राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत प्रकरण बनाए गए है। पूरी रात चले इस अभियान की कार्रवाई को पूरी गोपनीय रखा गया। टीम में मुकेश कुमार, कालूराम मौर्य, हड़मत सिंह, दातारसिंह, श्रवणसिंह, प्रभूराम, महिपाल सिंह, भंवरलाल ने खास सहयोग दिया।
बता दें कि 2 महीने में रानीवाड़ा फॉरेस्ट महकमे ने रेंजर धर्मवीर मील के निर्देशन में टीम ने 16 ट्रैक्टर मय ट्रॉली, 3 ट्रैक्टर गीली लकड़ी और 2 हिरण शिकार के मामलों में कार्रवाई की गई है।