PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा में भीनमाल सड़क पर सांईजी की वेरी के पास दो कारों के बीच टक्कर में एक किसान बुरी तरह घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गुजरात रैफर किया गया।
थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को दो स्विफ्ट कारों के आपस में भिड़ने से चरपटिया निवासी 45 साल के धन्नाराम पुत्र मूलाराम चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको 108 एंबुलेंस सेवा से रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
भारी बरसात के बावजूद 108 सेवाकर्मी पायलट रिछपालसिंह ने तुरंत घायलों को अस्पताल में लाने पर प्रशासन ने सराहना की। दूसरी कार में बैठे चालक और उसके साथी वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गए। ईलाज के बाद घायल को रैफर किया गया।
पुलिस ने मौके पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क पर से हटाकर आवागमन सुचारू करवाया। दूसरे वाहन से फरार चालक सहित उसके साथियों को तलाश शुरू कर दी है।