PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा से सांचौर जाने वाले स्टेट हाईवे पर कल रात को रानीवाड़ा से सांचौर की ओर जा रही बाइक की सांड से टक्कर हो गई। बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
थानाधिकारी दीप सिंह चौहान ने बताया की सरनाउ पंचायत समिति के पांचला निवासी बगदाराम देवासी (30) अपने साथी सरनाऊ निवासी शैतानराम बिश्नोई रानीवाड़ा से घर की ओर जा रहे थे। पाल गांव से आगे जम्बानी होटल के पास इनकी भिडंत सांड से हो गई। सांड का सींग बगदाराम के पेट में घुस कर सीने से बाहर निकल गया। पास से गुजर रहे कॉन्स्टेबल भरत कुमार ने मदद कर खुद की गाड़ी में डाल कर दोनों को सीएचसी रानीवाड़ा लाया गया। यहां इलाज के दौरान बगदाराम की मौत हो गई। वहीं, शैतान राम के पैर में चोट लगी। सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।