PALI SIROHI ONLINE
जालौर। राजस्थान में तेज गति रोडवेज बसों से दुर्घटनाएं होने की खबरें आजकल आम होती जा रही है आज रानीवाड़ा के आजोदर सड़क मार्ग पर एक तेज गति रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर भीषण टक्कर में बाइक सवार रणछोड़ राम चौधरी की हुई दर्दनाक मौत वही एक महिला गंभीर घायल घायल महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे किया गया रेफर
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व बाली विधानसभा क्षेत्र के मुंडारा फालना के निकट एक तेज गति रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी इस टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों के पर कुचल दिए थे घटना इतनी गंभीर हुई थी कि दोनों बाइक सवारों के पेर बस में फंसे होने के बावजूद काफी प्रयासों के बाद निकाले गए थे उसके बावजूद भी रोडवेज प्रशासन तेज गति लिमिट पर अंकुश लगाने को लेकर कोई ठोस निर्देश जारी नहीं किए हैं