PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा पुलिस ने जालेरा गांव के पास एक पिकअप की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में राजस्थान निर्मित देशी शराब बरामद की है। कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर सोमवार रात को की गई।
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि रात को मुखबिर की सूचना पर जालेरा के पास हेड कॉन्स्टेबल संग्रामा राम बिश्नोई ने अपनी टीम के साथ नाकेबंदी की। इस दौरान पिकअप ट्रॉली RJ 23GC 9818 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में 300 पेटी देशी शराब मिली। वाहन के परिवहन के लिए कोई वैध परमिट या अन्य कागजात न मिलने के कारण ट्रॉली को जब्त कर लिया गया।
बरामद की गई 300 पेटी देशी शराब जब्त कर बाड़मेर जिले के अनदानियो की ढाणी निवासी सवाइराम पुत्र रामाराम को आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।