PALI SIROHI ONLINE
रानीवाडा-क्षेत्र में मंदिरों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जाखड़ी गांव में चोरों ने एक ही रात में रामापीर मंदिर, अंबे माता मंदिर और गोगाजी मंदिर के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिरों में रखे चांदी के छत्र, मूर्तियां और अन्य कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों मंदिरों से करीब 3 से 4 किलो चांदी के छत्र व अन्य सामग्री चोरी हुई है। सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे मिले। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी।घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी
यहां पहले भी हो चुकी बड़ी चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20-25 दिन पहले जालेरा कल्ला गांव में प्रजापत समाज के मंदिर में भी बड़ी चोरी हुई थी। उस दौरान चोर करीब 3-4 तोला सोना और 10-12 किलो चांदी के छत्र चोरी कर ले गए थे। हैरानी की बात यह है कि उस मामले में अब तक पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है।

