PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा के कागमाला में सोहनी उद्यान के सामने सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में डाडोकी निवासी हडमता राम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि बिलड निवासी हरका राम पुत्र नारणाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
30-40 फीट तक वाहन ने घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद दोनों व्यक्ति लगभग 30-40 फीट तक सड़क पर घसीटते चले गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रानीवाड़ा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हरका राम को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
मृतक हडमता राम के पुत्र कृष्ण ने बताया कि उनके पिता और हरका राम भावली मेन रोड पर स्थित अपनी बेरे से सामने एक होटल पर बीड़ी लेने गए थे। इसी दौरान अचानक तेज गति से आए वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
