PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा में खेत पर करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई बहन की मौत हो गई। दोनों खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस सीएचसी पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना दहीपुर गांव में रविवार सुबह 9 बजे की है।
भाई को बचाने आई बहन भी चपेटे में आई
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि दहीपुर निवासी शिवलाल (28) पुत्र हिंदुराम और संगीता (28) पुत्री हिंदुराम चौधरी अपने खेत पर कृषि कुएं के पास काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अर्थिंग होने के कारण शिवलाल करंट की चपेट में आ गया। जिसको बचाने के लिए संगीता दौड़ कर आई तो वह बिजली के झटका लगने से उछल कर दूर गिर गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने शिवलाल और संगीता को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस रानीवाड़ा अस्पताल पहुंची और शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कुछ दिन पहले ही आई थी पीहर
बता दें कि संगीता की शादी पत्नी गांग गांव में जयंतिलाल से हुई थी। संगीता के दो बच्चे भी हैं। वह कुछ दिन पहले ही अपने पीहर दहीपुर आई थी। वहीं शिवलाल की 2 साल पहले शादी हुई थी।