PALI SIROHI ONLINE
जालोर के रानीवाड़ा में 13 दिन पहले एक किराना शॉप से अज्ञात व्यक्ति ने 32 हजार 500 रुपए चोरी कर लिए। आरोपी को रानीवाड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुई शनिवार को 18 हजार रुपए चोरी का माल जब्त करने के साथ एक आरोपी भरत कुमार को गिरफ्तार किया है।
रानीवाड़ा थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया- रानीवाड़ा के अदेपुरा निवासी दुकानदार शांतिलाल माली पुत्र जेठाराम 7 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था- मेरी रानीवाड़ा कस्बा में शिव पार्लर व किराणा की दुकान है। 6 जनवरी की शाम करीब 4 बजे में पड़ोस में दूसरी दुकान पर काम से गया था।
इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के कैश काउंटर से 32 हजार 500 रुपए निकाल लिए।
रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया तथा एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर सीसीटीवी के आधार पर कर पहचान कर तलाशी शुरू की। घटना में शामिल युवक भीनमाल थाना क्षेत्र के मालनगर निवासी भरत कुमार (20) पुत्र अशोराम दर्जी को दस्तयाब किया।
पूछताछ में भरत ने रानीवाड़ा में किराना दुकान से चोरी की वारदात कबूल की। चोरी के माल सहित 18 हजार रुपए बरामद किए गए। वहीं आरोपी से रुपए की बरामदगी को लेकर जांच की जा रही है। कार्यवाही टीम में हेड कॉन्स्टेबल प्रेमसिंह, सुमेरसिंह व कॉन्स्टेबल रमेश कुमार की भूमिका रही है।

