PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रानीवाड़ा में 5 अक्टूबर को एक युवक की कार से कुचलकर हत्या का प्रयास करने के मामले रानीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को अजबाराम व जेमताराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
रानीवाड़ा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि रानीवाड़ा में 5 अक्टूबर को रानीवाड़ा के मारूवाड़ा निवासी भैराराम पुत्र समेलाराम देवासी राह में चलते समय एक कार से कुचल कर हत्या करने का प्रयास किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
इसके बाद लंबे समय से फरार वांछित मुख्य आरोपी रानीवाड़ा केर गांव निवासी अजबाराम पुत्र देवाराम देवासी व रानीवाड़ा के धुलिया निवासी जेमताराम पुत्र लीलाराम देवासी को दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी दीपसिंह, कॉन्स्टेबल पूनमाराम व जोगाराम रहे।