PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी डि एफ सी सी की मालगाडी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
रानी- रात्रि में नगर के रेलवे ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आने से झाडोली मानपुरा निवासी आरिफ पुत्र पाना काठ्त की ट्रेन की चपेट में आने से म्रत्यु हो गई !रात्रि में शिनाकत नहीं होने पर शव को नगर के सामुदायिक स्वास्थ क्रेंद्र की मोर्चरी में रखा गया ! शिनाख्त होने पर मृतक के परिजनों को जानकारी देने पर परिजनों के आने पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.एम.एल.मेहता ने शव का पोस्टमार्टम कर हेड कांस्टेबल प्रताप राम,नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा के सानिध्य में परिजनों को सुपुर्द किया !
शव के पोस्त्मर्तम से लेकर शव को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने तक की व्यवस्था के लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी डालचंद मेवाड़ा ने अपना योगदान दिया साथ ही परिजनों को हर प्रकार की सहायता में सहयोग करने का आश्वासन दिया ! रानी मे मांगीलाल प्रजापत के यहा हाई ड्रो क्रेन पर काम करता था !

