
PALI SIROHI ONLINE
रानी शितला माता सत्संग भवन प्रताप बाजार मे . विश्व योग दिवस भाजपा मंडल रानी द्वारा मनाया
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार स्थिति शितला माता सत्संग भवन के ऊपर योग कर योग दिवस मनाया गया , मारवाड विधान सभा प्रभारी डालचंद चौहान , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत , योग मंडल संयोजक जयन्ति लाल वैष्णव, तथा बुथ अध्यक्ष तथा भाजपा कार्य करता रहे उपस्थित , विभिन्न मुद्राओ मे योग किया गया , शारीरीक फिट के लिए योग जरूरी है ,
रानी नगर पालिका ईयो साहब सुदर्शन जांगु , प्रवीन चौहान , जयन्ति लाल जैन राजा, हरीश माली , शंकर सिंह , ईश्वर सिंह, शम्भूसिंह , अमित एडवोकेट, मनीष मेहता , महेशकुमार , सवाराम मेगवाल , चेतन सुथार, पवन मेवाडा, सुमेर जैन , विजय सिह एडवोकेट, अशोक रमेश चौधरी , ढोला सरपंच मेगाराम रहे उपस्थित