PALI SIROHI ONLINE
रानी मरुधर महिला शिक्षण संघ विधायावाडी का वार्षिक उत्सव आयोजीत
नगराज वैष्णव
रानी खीमेल रोड पर विधावाडी मे वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ! चीप गेस्ट हितेष जैन , रतनजी ओसवाल , रशीला जी ओसवाल , विणाजी ओसव वाल, तथा संस्था अध्यक्ष कान्तिलाल एन मेहता, उपाध्यक्ष प्रदीप राठौड, चन्दन परमार , कान्तिलाल एम मेहता, अरविन्द राणावत , मंत्री कैलाश कावेडिया , सहमंत्री चन्द्रा मेहता, हंसमुख सिधवी , कोषाध्यक्ष मेहन्द्र धोका, सह कोषा अध्यक्ष भरत राठौड रानी, पूर्व अध्यक्ष पोपट सुन्देशा ने भाग लिया तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम छोटी छोटी छात्राओ का शानदार रहा , मारवाडी संगीत , लोक गायन, घुमर, शानदार प्रस्तुती दी सुपर डाँस लय तथा ताल के साथ प्रस्तुती दि , डि आई जी प्रदिप मोहन शर्मा ने भाग लिया ! व्यवस्था शानदार रहि , पंडाल पुरा खचा खच भर गया ! एन सी सी तथा वोलियन्टर ने सम्भाली व्यवस्था
