PALI SIROHI ONLINE
रानी महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय शैक्षणिक भ्रमण पर
नगराज वैष्णव
महावीर शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित महावीर द स्कूल और महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षाओं प्रथम से आठवीं तक की हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं का सम्मिलित रूप से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने श्री राणकपुर जैन तीर्थ, रामनिया गजलक्ष्मी माता जी, सर्वधर्म मंदिर सादड़ी एवं नरेशनाथ जी की धूनी के साथ साथ विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण किया । विद्यार्थियों नें श्री रणाकपुर जैन तीर्थ के इतिहास जानने के साथ साथ वन्य स्थलों का भ्रमण करके वन्य जीव ,वनस्पति और उन स्थलों के महत्व के बारे में प्रधानाचार्य एवं जीव विज्ञान व्याख्याता रजनीश पाण्डेय से जानकारी ली। शैक्षणिक भ्रमण में मंजीत कौर, मनीषा सोलंकी, मोनिका सुथार, खुशबु गोस्वामी, निकिता जांगिड़, योगिता सुथार , हीरालाल पारंगी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।