PALI SIROHI ONLINEनगराज वैष्णवपाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के ढारिया गांव में शुक्रवार को विद्युत पोल से करंट से गिरने से विद्युत लाइनमैन जेठू सिंह पुत्र हुकुम सिंह राजपूत जो जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन frt में कार्यरत थे जो ढारिया गांव में शटडाउन लेकर बिजली पोल पर चढ़कर विद्युत लाइन ठीक कर रहे थे इसी दौरान अचानक पीछे से बिजली लाइट चालू कर दी गई जिससे करंट लगने से विद्युत पोल पर कार्य कर रहे जेठू सिंह करंट लगने से पोल से नीचे गिर गए जिससे उसकी मौत के बाद समाज परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया करीबन प्रदर्शन के 6 घंटे बाद विद्युत निगम व समाज बंधुओ में मुआवजे की घोषणा के बाद धरना समाप्त हुआइस दौरान कॉग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाढवास , वकील चन्द्रभानु पाली, महावीर सिह सुकरलाई , रानी प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी सिह , देसुरी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिह , सुमित्रा राजपुरोहित, शैतानसिह वरकना, कमलेश सिह रानी, उत्तमसिह पुनाडिया, हुकमसिह खरोकडा, मुकेश सिह सोनाना, जालमसिह , छत्रपाल सिह, पृथ्वीराज सिह , ओकार सिह पाचलवाडा, नारायणसिह वकील वीगरला, करनसिह विगरला, किशोर सिह , किशन सिह खिची , चेनसिह ढारीया, पप्पसा पुनाडिया, सुनिल बैरवा, रानी एस डि एम सिद्धार्थ सिह सांदू, तहसीलदार मनोहर सिह, थानेदार रानी पनालाल प्रजापत , एक्सीयन मीना देसूरी, जेईएन सोमेचर महेन्द्र चंदेल, सब ठेकेदार , आपसी समझाईस के बाद धरना समाप्त हुआ, विजय सिह चाचौडी कई गणमान्य नागरिक , महिलाए तथा समाज बंधु रहे उपस्थित, रानी पुलीश जाप्ता रहा मौजूद । आर आई तथा पटवारी रहे मौजूद ।https://youtu.be/UUr3D8TZ9Kkवीडियो