PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी फूलमंडल बडा वैष्णव रामावत समाज विगरला चौताला की बैठक !
रानी स्टेशन प्रताप बाजार स्थित रामावत फूलमंडल वैष्णव भवन मे विगरला चौताला की बैठक को आयोजित की गई ! यह बैठक अध्यक्ष राजेनद्र प्रसाद % हनुनादास जी ईटन्दरा चारणा की अध्यक्षा मे रखी गई , जिसमें समाज के वरीष्ठ सदस्यो की उपस्थिति रहि , समाज के वरिष्ठ सदस्यो के सुझावो की चर्चा करके ।,
एक जुटता का परिचय दिया ! समाज के हिसाब का वार्षिक लेखा जोखा , आय व्यय प्रस्तुत किया , इस अवसर पर प्रसादि कि व्यवस्था हनुमान दासजी ईटन्दरा चारणा परिवार द्वारा कि गई ! इस अवसर पर वार्षिक बैठक मे समाज बंधुओ की उपस्थिति काफी रहि , समाज द्वारा भामाशाहा ओ का साफा माला से स्वागत किया !
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल