
PALI SIROHI ONLINE
रानी सिन्दुर सम्मान यात्रा शहिदो की याद मे सेना के सम्मान मे तिरंगा रथ यात्रा का स्वागत किया
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार रेलवे फाटक के बाहर विशाल रथ मे सैनिको के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए ! आम जन को सेना तथा सैनिको की उपलब्धिया बताई ! रानी के ओजसवी नेता सामाजिक कार्यकर्त्ता ललीत परमार जैन ने आम जन को सम्बोधित किया ! अपने ओजसवी भाषण मे जनता का दिल जित लिया ! रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत ने सम्बोधित किया ! ये यात्रा अहमदाबाद से इंडिया गेट दिल्ली तक जाएगी आम जन को सेना के प्रति जागरूक किया जाएगा !
रानी उपाध्यक्ष डालचंद चौहान , महेन्द्रसिह राजपुरोहित , किशोरसिह राजपुरोहित, प्रवीन चौहान , सुरेश अग्रवाल , ललीत परमार , जयसिह सिसोदिया इस यात्रा मे अहमदाबाद से भार्गवसिह , दिग्वीजय देसाई , जीगरभाई माली , उगम देसाई , दिपक सिह चौहान , आर बी जेठलस , देवासीस मेहता , मानक देवासी , आसुतोष , वनराज , दिप मकानी गाडियो के काफिले के साथ मे चल रहे थे सैकडो की तादात मे जन समुह उपस्थित रहा !