PALI SIROHI ONLINE
रानी पुलीश थाने मे मानवता पर जैन आचार्य देव श्री मद् विजय प्रशांत शेखर सूरीश्वरजी म. सा . द्वारा प्रवचन
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित पुलीश थाने मे जैन आचार्य देव श्री मद् विजय प्रशांत शेखर सूरीश्वरजी द्वारा मानवता पर प्रवचन दिया , पुलिश ओर मानवता पर सबन्ध बताया ! आम जन कि बात सूनना , समय पर घटना स्थान पर पहुंचना , हर समय आम जन की मदद करना , पाँच घण्टे की बजाए एक घण्टे मे सुनवाई करना , उचित समाधान करना , बाल मुनी श्री प्रेम रत्न विजय म सा . ने भगवान से प्यार का महत्व समझाया , कई उदाहरण दिये राधा कृष्ण का प्रेम , अच्छे से प्रेम का मतलब समझाया , रानी पुलिश थाने के सभी सिपाईयो ने थानेदार आनन्द सांखला के साथ आचार्य से आशिर्वाद लिया ! रानी जैन संघ की ओर से संदु लाल जैन पोरवाल ने धन्यवाद दिया ! बताया कि पुलीश थाने के आगे से भी महिलाए गुजरती है तो थाने के गेट की तरफ नही देखती है , काम ऐसा करो कि रात मे नींद आए ! महिलाए तथा जैन समाज के लोग रहे उपस्थित ,जैन संघ की तरफ से पर भावना दि गई !

