PALI SIROHI ONLINE
रानी रेलवे स्टेशन पर डि आर एम आलोक अग्रवाल अजमेर मंडल ने किया निरक्षण
नगराज वैष्णव
रानी स्टेशन के निरक्षण के दौहरान रानी गोडवाल समिती के सदस्य अशोक अरोडा ने ज्ञापन दिया विभिन्न रेल तथा स्टेशन सम्बंधित समस्या ओ से अवगत कराया !आज रानी रेलवे स्टेशन पर अजमेर मंडल के डीआर एम आलोक अग्रवाल और उन सब के अधीनस्थ कर्मचारीयों ने रानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए रानी गोडवाड़ रेलवे विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व सुनील कुमार बुनकर, जोधाराम कुमावत, पदम सिंह गोविंद परमार,गोपी माली ने मिलकर रानी रेलवे स्टेशन पर हो रही असुविधाओं के बारे में बताया आलोक जी अग्रवाल को समस्या से अवगत कराया डीआर एम ने रानी रेलवे स्टेशन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।