PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैश्नव
रानी-श्रीअभिनव शत्रुंजय धाम सुशील विहार मरुधर की धन्यधरा रानी नगरे श्री अष्टापद जैन तीर्थ सुशील विहार रानी श्री अभिनव शत्रुंजय धाम में गुरुकृपा प्राप्त आचार्य भगवंत श्रीमद विजय जिनोत्तम सूरीश्वरजी महाराज साहब, आचार्य भगवंत श्रीमद विजय रविचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहब आदि श्रमण श्रमणी वृंद की शुभ निश्रा में 99 यात्रा की शुभ शुरुआत करने बड़े ही हर्सोल्लास के साथ लाभार्थी परिवार एवं लगभग 160 आराधकों के साथ 01.01.2025 को गुरुदेव का नगर प्रवेश व उत्तर पारणा हुआ ।
प्रथम दिन 02.01.2025 को बड़े उत्साह उमंग के साथ तीर्थ पर 160 आराधकों की 10 जात्रा हुई।
तीर्थ पर अति सुंदर एकासना की व्यवस्था की
संध्या को परमात्मा आरती के पश्चात
मेहंदी, गीत-साँझी के लाभार्थी सौ. कंचनबेन विजयराजजी मुलतानमलजी परमार इटन्द्रा मेड़तियान निवासी
मिलजुलकर सब कार्य का सुंदर सफल आयोजन रहा
कार्य को सफल बनाने में ट्रस्ट मण्डल की भूरी भूरी अनुमोदना
श्री अभिनव तीर्थ पर 99 नवाणु जात्रा की कुछ झलकियां श्री अभिन धाम सुशील विहार रानी
श्री अशोकजी तापडिया जुगराज जैन पुनमिया, राजकुमार राठौड, चंदुलाल जैन , प्रविन लुनिया ,उत्तम जैन अशोक जैन ,अमृत जैन