
PALI SIROHI ONLINE
रानी-आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी मे 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
नगराज वैष्णव
रानी – 15अगस्त 2025 -विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से प्रेरित आदर्श शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी मे79वां स्वतंत्रता दिवस जिला व्यवस्थापक जयचन्द गुलेच्छा , जिला प्रचार प्रमुख नारायण सिंह राजपुरोहित फालना के सानिध्य में आयोजित हुआ /
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालु राम मालवीय व विशिष्ट अतिथि बंशीलाल कुमावत थे / कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सुकन राज सुथार ने की / इम अवसर पर ध्वजारोहण , परेड , योग , भारत माता पुजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ / दशमी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान सतीश कुमावत, द्वितीय स्थान पियुष मालवीय व तृतीया स्थान प्रतिभा कुमारी को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया व कक्षा अरुण से दशमी तक प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहिनो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया/
इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के संरक्षक सतनाम सिंह सरदार, व्यवस्थापक गोविन्द लौहार , कोषाध्यक्ष मदनलाल वैष्णव, सेवा प्रमुख चम्पालाल कुमावत, अनिल अग्रवाल , प्रधानाचार्य गोविन्द वैष्णव , उत्सव प्रभारी गोविन्द सिंह राठौड़, भरत कुमार , गोविन्द राम , मदन लाल, सुरेन्द्र सिंह उदावत , गणेश राम, ओमपाल सिंह चारण , विकास गहलोत, रुबल कुमार, राधा वैष्णव, नरेश कंवर, मधु कुमारी भाटी, रेणुका अरोड़ा, आरती सुथार ,गायत्री सहित अभिभावक , पुर्व छात्र व विद्यार्थी मौजूद थे/
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान