PALI SIROHI ONLINE
डा. मेहता आज हुए सेवा निवृत भव्य समारोह आयोजित
वर घोडा निकाल कर रानी की जनता ने किया सम्मानित
नगराज वैष्णव
रानी के अनुभवी डा. मफतलाल मेहता , मेहताजी के नाम से सुप्रसिद्ध , गरीबो के मसीया डाक्टर साहब का आज हुआ सेवा निवृत , अस्पताल में भव्य समारोह आयोजन किया ! सभी डाक्टर व नर्सिग व कर्मचारियो द्वारा साफा माला प्रस्तति पत्र, मोमेन्टो , उपहार देकर बहुमान किया , अपने जीवन की चिकित्सा सेवा काल का वर्णन किया तथा नये सी मे सो डाक्टर देवेन्द्र चौधरी को अपना चार्ज दिया ! डाक्टर मेहता ने कहा सभी को साथ लेकर चलना, रानी पूर्व चैयरमेन मेन रमेश आर जैन ने अपने विचार प्रकट किये , डाक्टर मेहता की प्रशंसा की ! रानी की जनता स्वागत के लिए उमड़ पड़ी ! वर घोडे के रूप मे प्रताप बाजार मे लाल चौक पर उपाध्यक्ष डालचंद चौहान की टिम ने स्वागत किया , केडी होटल पर भाजपा अध्यक्ष हरिश गेहलोत ने साफा माला पहना कर स्वागत किया , मेन बाजार मे रवि धोका , जयतिलाल वैष्णव, तथा बासा हवेली पर एन सी मेहता , रमेश आर जैन , एडवोकेट प्रवीन आर जैन , प्रकाश चंद , आगे जैन समाज ने स्वागत किया राजकुमार राठौड , मनीष मेहता , कुशल मेहता , मुकेश राठौड , हंसमुख सोनी , धनेन्द्र जैन कई सदस्य रहे उपस्थित


