PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नगराज वैष्णव
पाली-साईबर अपराधियों के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना रानी की लगातार कार्यवाही। साईबर फ्रॉड की राशि का दुरुप्रयोग करने के आरोपियों को किया गिरफतार।साईबर फॉड के मुख्य आरोपी मययम के पास से कुल 4 मोबाईल, 15 एटीएम कार्ड, 13 सीम कार्ड एवं 11 बैंक एकाउण्ट संबंधित दस्तावेजों को किया जब्त ।मुख्य आरोपी को अपना बैंक खाता किराये पर उपलब्ध करवाकर साईबर फॉड में संलग्न दो अन्य सहआरोपी गिरफतार।
आदर्श सिधू IPS, जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया क्षेत्र में बढ़ रहे साईबर धोखाधडी के मामलो में के विरूद्ध चल रहे लगातार अभियान के तहत साईबर अपराधियों की धरपकड हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में पारसराम चौधरी आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक बाली के सुपरविजन में थानाधिकारी आनन्द कुमार निपु पुलिस थाना रानी के नेतृत्व में दिनांक 13.12.2025 को रानी स्टेशन पर दिनांक 04.12.2025 को बीसी सेन्टर पर आकर साईबर फॉड की राशि का दुरुप्रयोग कर साईबर फ्रॉड की राशि प्रार्थी के एकाउण्ट में ट्रांसफर कर घोखाधडी करने की घटना होने पर प्रकरण संख्या 272/2025 धारा 318(2),316 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। साईबर अपराधियों की गिरफतारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम का गठन किया जाकर आसुचना संकलन, तकनिकी एवं बारीकी अनुसंधान से मुलजिमानों के हुलिये की पहचान की जाकर उनको दस्तायाब कर गहनता से पुछताछ कर बाद पुछताछ एवं अनुसंधान से मुलजिमानो द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिमानों को गिरफतार किया गया। मुख्य आरोपी मययम से कुल 4 मोबाईल. 15 एटीएम कार्ड 13 सीम कार्ड एवं 11 बैंक एकाउण्ट संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया गया। मुलजिमानों से तकनिकी एवम् मनोवैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे और भी कई वारदात्त व अन्य मुलजिमानों का खुलासा किया जाकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गठित टीम
1. आनन्द कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी।
2. ओटाराम सउनि पुलिस थाना रानी ।
3. हंसाराम कानि 51 पुलिस थाना रानी ।
4. विजेन्द्र कुमार कानि 1655 पुलिस थाना रानी ।
5. पवन कुमार कानि. 1729 पुलिस थाना रानी।
गिरफ्तार मुलजिमानों का विवरण
1. मययम पुत्र सरफुदीन उम्र 25 साल निवासी बिछोर जिला नुहँ मेवात हरियाणा।
2. कुन्दन कुमार पुत्र अमराराम उम्र 19 साल निवासी गोपी ढाणी सनवाडा थाना रोहिडा जिला सिरोही।
3. मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल उम्र 20 साल निवासी गोपी ढाणी सनवाडा थाना रोहिडा जिला सिरोही।
आमजन से अपीलः आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
