PALI SIROHU ONLINE
रानी क्रय विक्रय सहकारी समिति मे यूरिया खाद लेने हेतु किसानो की लगी लम्बी कतारें
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार कृषि मण्डी रोड स्थित रानी क्रय विक्रय सहकारी समिति ग्राउन्ड मे यूरिया खाद लेने वाले किसानो की लम्बी कतारें ! कोई रात को आया २ बजे, 4 बजे से लाईन मे लगने लग गये किसान , हजारो की संख्या मे खाद लेने पहुंचे किसान कई मायूस लगे तो कई खुश ! समिति की ओर से कुपन दिये जा रहे है , जितने यूरिया खाद के कटे उतने ही कुपन दिये जा रहे है ! पहले आओ पहले पाओ की निती पर कार्य करती समिति , किसानों की शिकायत है कि दवाई की बोतल जबरदस्ती दि जा रही है ! यह नही होना चाहिए , किसी के पास पैसा हो या नही हो , तीन यूरिया खाद के कट्टे पर एक बोतल दवाई छिटकाव की जबरदस्ती दि जा रही है ! भजनलाल सरकार किसान हित मे ध्यान देवे !
