PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी
पाली जिले के रानी नदी में दो छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे नहाने के दौरान एक छात्र के डूबने की सूचना दूसरे छात्र कि निशानदेही पर रानी पुलिस व गोताखोरों की टीम ने दूसरे छात्र की तलाशी के लिए रेस्क्यू शुरू किया पुलिस व रेस्क्यू टीम बच्चे की तलाशी में रानी नदी में रेस्क्यू चला रही है खबर लिखे जाने तक दूसरे छात्र की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है
गौरतलब है कि ऋषि पंचमी के दिन स्नान करने तथा पुराने कपड़े नदी में विसर्जन करने आए थे दो लड़के इस दौरान एक लड़का फिसल कर नदी में डूबने की जानकारी दूसरे बच्चे द्वारा मिलने पर ग्रामीण व परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दी सूचना दूसरे बच्चे की निशानदेही के आधार पर छात्र को खोजने का रेस्क्यू किया शुरू इस दौरान रानी थाना अधिकारी पन्नालाल प्रजापत तहसीलदार रानी उपखंड अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे
वीडियो