PALI SIROHI ONLINE
रानी रेलवे की टिम अन्डर ब्रीज पानी की समस्या के निदान के लिए पंहुची ।
नगराज वैष्णव
रानी रेलवे के अफसर रेलवे अंडर ब्रीज पानी की निकासी के लिए अंडर ब्रीज का निरक्षण किया मेन बाजार साईड पानी निकासी के लिए खड्डा बनाकर पानी पम्प किया जाएगा ।
रानी चैयर मेन भरत राठौड ने बताया कि प्रताप बाजार साईड दादा वाडि के पिछे रेल वे गडर स्लीपट हटाए जाए जिससे एक नाला बनाया जाए पानी सीधा भाटिया मिल बस स्टेन्ड के नाले मे डाला जा सके , वहा रेल वे कॉलोनी का पानी की निकासी भी हो सकेगी
रेल वे अधिकारी ने मानाराम देवासी को स्लीपट हटाने को कहा । आगे रेल वे का सैकन्ड फैस का कार्य शुरू होने वाला है महिपाल के घर के आगे का रोड बंद कर यहा फूट प्लाजा तथा पे पार्किंग बनेगी इस पर भाजपा अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव तथा रानी चैयर मेन भरत राठौड ने कहा कि ये रानी का महत्व पूर्ण रोड है रानी की लाईफ लाईन रोड है , कृषि मण्डी रोड है , यहा से ट्रक स्कुल बसे एम्बुलेस निकलती है, मस्जिद के पिछे रोड सकरा होने से आवागमन बाधीत होता है । नगर पालिका तथा भाजपा मंडल का लेटर निकालने की बात बताई । एस डी एम का भी लेटर रेल वे को लिखाकर भेजा जाएगा यातायात के लिए रोड चालु रहे ।
फिर टिम पंहुची छोटे गंधे पानी नाले मे वहा रोड सहि कर आम जन को राहत पहुचाने के लिए ठेकेदार को कहा ! इस अवसर पर भरत बोराणा , पार्षद मनीष जैन , नगराज वैष्णव, छगनलाल मालवीय सांगवा , बाबुलाल मालवीय उपस्थित थे । मेन बाजार रेलवे कि दिवार के पास लगी लोहे की जालिया हटाने की मांग रानी चैयर मेन ने । रानी अब दिखेगा विकास भरत राठौड काम किया है काम करेंगे ।