PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी-SIR पुनरीक्षण कार्यक्रम कि बैठक नगरपालिका मे आयोजित हुई
रानी – SIR पुनरीक्षण कार्यक्रम कि बैठक उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी के निर्देशानुसार नगरपालिका सभागार में आयोजित कि गई
जिसमें नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, नेता प्रतिपक्ष इलियास चढवा, उपखंड कार्यालय से गजेंद्र मीणा आशिश कुमार नगरपालिका एईएन केएम शर्मा कि मौजूदगी में नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने बताया कि जिनको भी नाम शुद्धि करण के नोटिस आये है वो लोग चिंता नहीं करे बीएलओ आपके घर आकर
फोर्म भरकर वापस चुनाव अधिकारी को जमा करायेंगे आम जनता को कहि जाने की जरूरत नहीं है।
बैठक में जयन्तिलाल वैष्णव,पार्षद ललित सोनी पार्षद पदम सिंह राठौड़ पार्षद कपूर राम प्रजापत पार्षद रेखा माली पार्षद मनिष मेहता पार्षद अकरम पार्षद सुनिल बैरवा इश्वर सिंह राजपुरोहित गोपीचंद माली लेखराज जोशी पुनाराम बंजारा गोविंदलाल परमार गणेश माली इसतियाक मोहम्मद एवं सभी बीएलओ मोजूद थे

