
PALI SIROHI ONLINE
रानी बिजोवा फाटक पर स्थित मामा जी मंदिर पर नशा मुक्ति
के लिए बैठक रखी
नगराज वैष्णव
आज बीजोंवा फाटक स्थित मामा धनी मंदिर पर राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में रानी थाना क्षेत्र के समस्त गांव के .प्रतिनिधियों के साथ बाली डीवाईएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया इस अवसर पर रानी थाना अधिकारी पन्नालाल नाडोल थाना अधिकारी जाकिर अली पुलिस विभाग के .समस्त कार्मिक .जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति रही,
रानी थाने से ए साई रामलाल , सिपाई हंसराज तथा ग्रामीण रहे उपस्थित पटवारी आशाराम गायत्री संस्थापक , राईका समाज बंधु, डी वाई एस पी राजेश यादव ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ! रानी पुलीश जाप्ता रहा मौजूद ! नाडोल से अध्यापक राजेन्द्र वैष्णव ने जन समूह को नशा नही करने कि सलाहा दि !